Home स्पोर्ट्स इंडियन टीम के गेंदबाज आशीष नेहरा को इस आईपीएल टीम ने बनाया...

इंडियन टीम के गेंदबाज आशीष नेहरा को इस आईपीएल टीम ने बनाया बॉलिंग कोच…

17
0
SHARE

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों के लिए खेल चुके पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB)टीम के साथ बॉलिंग कोच की हैसियत से जुड़ेंगे. आरसीबी ने भारतीय टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन और नेहरा को इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें टूर्नामेंट के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच बनाया है. लीग के दौरान कर्स्टन और नेहरा टीम के मेंटर की भूमिका भी निभाएंगे. कर्स्टन ने पिछले हफ्ते अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. आईपीएल टीम के साथ यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा. इससे पहले 2015 में वह दिल्ली डेयरडेविल्स को कोचिंग दे चुके हैंआरसीबी ने न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी को मुख्य कोच के रूप में बरकरार रखा है

जो 2014 से टीम के साथ हैं. गौरतलब है कि आईपीएल नीलामी 27 और 28 जनवरी को होनी है.ऐसे में ट्रेंट वुडहिल और एंड्रयू मैकडोनाल्ड की भूमिकाओं में बदलाव किया गया है.वुडहिल को बल्लेबाजी प्रतिभा विकास, विश्लेषण और क्षेत्ररक्षण कोच बनाया गया है. इसके अलावा वह आफ सीजन के दौरान फ्रेंचाइजी के लिए प्रतिभा तलाशने वाली टीम के प्रमुख होंगे. पहले गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके मैकडोनाल्ड अब गेंदबाजी प्रतिभा विकास और विश्लेषण प्रमुख होंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here