Home स्पोर्ट्स भारत के मध्‍य क्रम के बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा क्या विदेश में भी...

भारत के मध्‍य क्रम के बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा क्या विदेश में भी दहाड़ेंगे

11
0
SHARE

टीम इंडिया के प्रमुख बल्‍लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए उनके करियर का सबसे बड़ा इम्तिहान शुरू होने वाला है.दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ पुजारा खास तैयारी करके गए हैं और उन्हें उम्मीद है कि वे अपने योजनाओं को मैदान पर उतार पाएंगे. 29 वर्षीय पुजारा पर फैन्स के साथ-साथ क्रिकेट जानकारों की भी नज़रें होंगी क्योंकि अकसर इस बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी पर ‘घर का शेर’ होने का तमगा लगता रहा है. घर और विदेश में उनके रिकॉर्ड्स पर नज़र डाले तो तस्वीर साफ हो जाती है. घरेलू ज़मीन पर पुजारा ने 33 टेस्ट मैचों में 62.97 की औसत से 3086 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक शामिल हैं. दूसरी ओर विदेश में खेले 21 टेस्ट मैचों में उन्होंने 38.52 की औसत से 1310 रन बनाए हैं जिसमें सिर्फ़ 4 शतक हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here