Home धर्म/ज्योतिष इन 12 नामों को 11 बार लेने से होते हैं अविश्वसनीय चमत्कार….

इन 12 नामों को 11 बार लेने से होते हैं अविश्वसनीय चमत्कार….

16
0
SHARE

जीवन में चल रही समस्या से तो दुनिया का हर इंसान दुखी होता है कुछ लोगो के जीवन में तो समस्या ऐसे आती है जैसा वह समस्या का घर हो। हर इंसान चाहता है कि उसके पास जो भी समस्या या मुसीबत आये वह पल भर की मेहमान रहे। जी हां अगर आप भी अपने जीवन में चल रही समस्याओं से परेशान है तो आज हम आपको भगवान बजरंगलि की स्तूति के द्वारा उन परेशानियों को अंत करने के उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हे करने के बाद बजरंगबली आपकी सारी परेशानियों का अंत कर देगे। यहां पर आज हम आपको भगवान बजरंग बलि के 12 नाम बताने जा रहे हैं जिनका स्मरण मात्र आपको भगवान बजरंगबली का आशीर्वाद दिलायेगा।

प्रात: काल सो कर उठते ही जिस अवस्था में भी हो बारह नामों को 11 बार लेनेवाला व्यक्ति दीर्घायु होता है। नित्य नियम के समय नाम लेने से इष्ट की प्राप्ति होती है।  दोपहर में नाम लेनेवाला व्यक्ति धनवान होता है। संध्या के समय नाम लेने वाला व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है।रात्रि को सोते समय नाम लेनेवाले व्यक्ति की शत्रु से जीत होती है।  उपरोक्त समय के अतिरिक्त इन बारह नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमानजी महाराज दसों दिशाओं एवं आकाश पाताल से रक्षा करते हैं।

1 ॐ हनुमान
2 ॐ अंजनी सुत
3 ॐ वायु पुत्र
4 ॐ महाबल
5 ॐ रामेष्ठ
6 ॐ फाल्गुण सखा
7 ॐ पिंगाक्ष
8 ॐ अमित विक्रम
9 ॐ उदधिक्रमण
10 ॐ सीता शोक विनाशन
11 ॐ लक्ष्मण प्राण दाता
12 ॐ दशग्रीव दर्पहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here