Home Una Special कुटलैहड़ पब्लिक स्कूल बल्ह में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया…

कुटलैहड़ पब्लिक स्कूल बल्ह में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया…

12
0
SHARE

कुटलैहड़ पब्लिक स्कूल बल्ह में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री विरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। निजी क्षेत्र में खुले कई शिक्षण संस्थान अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए पढ़ाई में कड़ी मेहनत करें। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों से कई प्रतिभावान बच्चे पढ़ाई तथा खेलों में आगे निकल कर नाम कमा रहे हैं। कंवर ने वार्षिक समारोह में पढ़ाई तथा खेलों में बेहतरीन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह में छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही बटोरी।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में देश मेरा रंगीला, प्रेम रतन धन पायो, ऐ वतन तेरे लिए, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर लघु नाटिका, पहाड़ी नाटियां तथा गिद्दे और भंगड़े से खूब धमाल मचाया। कंवर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों को 11 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किए। इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजेंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य योगराज भारद्वाज, देवेंद्र चौहान, बलवंत वर्मा, पंचायत प्रधान राजेश कुमार, बुढ़वार की प्रधान रजनी देवी, टीहरा के प्रधान अजय कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here