शाहरुख खान की फिल्म Zero का टीजर रिलीज हो गया है और शाहरुख खान इसमें बौने के अवतार में नजर आ रहे हैं. यूट्यूब पर शाहरुख खान की Zero और साउथ के स्टाइलिश स्टार कहे जाने वाले अलू अर्जुन के बीच दिसचस्प जंग चल रही है. दोनों की फिल्मों के टीजर कल रिलीज हुए हैं. अलू अर्जुन की फिल्म Naa Peru Surya Naa Illu India (ना पेरू सूर्या ना इल्लू ) का टीजर रिलीज हुआ है. इसके मायने हैंः मेरा नाम सूर्या है, भारत मेरा घर है. शाहरुख खान की फिल्म Zero जहां एक बौने की कहानी है, वहीं अलू अर्जुन हमेशा की तरह एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं, और सेना के जवान बने हैं. फिल्म उनका नाम सूर्या है और वे गुस्सैल जवान है जो कमांडो बनना चाहता है. यही नहीं, सूर्या देश की खातिर जान देने में भी यकीन करता है.को वकंतम वामसी ने डायरेक्ट किया है और वे बतौर डायरेक्टर इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं. इससे पहले वे फिल्मों की कहानियां लिखा करते थे. फिल्म में अनु इमेनुअल हीरोइन हैं जबकि शरतकुमार विलेन बनकर आएंगे. फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होगी. यानी अलू अर्जुन की ये फिल्म रजनीकांत की 2.0 से मुकाबला करती नजर आएगी.
साल 2017 में अलू अर्जुन की ‘दुवदा जगन्नाधम (डीजे)’ सुपरहिट फिल्म रही थी. 50 करोड़ रु. के बजट से बनी यह तेलुगु फिल्म 23 जून को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 115 करोड़ रु. का कारोबार किया था. फिल्म जबरदस्त हिट रही थी. अलू ने साल की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है