Home क्लिक डिफरेंट इतनी हो रही है ठंड कि उबलता पानी भी बन गया बर्फ…

इतनी हो रही है ठंड कि उबलता पानी भी बन गया बर्फ…

29
0
SHARE

सर्दी का मौसम चल रहा है और हर जगह ही ठंड का माहौल है. कई जगह ऐसी भी हैं जहाँ पर सर्दी के मौसम में तापमान माइनस में चला जाता है और ठंड कितनी बढ़ जाती होगी ये आप समझ ही सकते हैं. वैसे ही आज हम बात कर रहे हैं कनाडा की जहाँ पर कई सालों बाद इतनी तेज़ ठंड पड़ी है कि खौलता पानी भी बर्फ बन रहा है.

अनटार्टिका के एमंडसन स्कॉट वेदर स्टेशन के अनुसार 1993 के बाद सबसे तेज ठंड पड़ी है. वहीँ कनाडा में कुछ जगह -40 डिग्री तापमान तक पहुंच गया. इतनी ठंड में लोगों ने अपना नया साल घर में अंदर बंद हो कर ही मनाया है जिसका एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक शख्स ने उबलते पानी को हवा में फेंका तो बर्फ बन गया.

The Weather Channel के अनुसार ऐसी परिस्थितियों में ठंडे पानी के मुकाबले गरम पानी जल्द जमता है जिसे Mpemba इफेक्ट कहते हैं. इसमें गरम पानी को ठंडी हंवा में फेंकने से सबसे तेज़ी से ठंडा होता है. इसी के ठंड के चलते कनाडा के कई नए साल के प्रोग्राम कैंसिल करने पड़े और साथ ही जानवरों और पक्षियों को सुरक्षित जगह रखा गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here