भारतरत्न डॉ बीआर आंबेडकर के परपोते प्रकाश आंबेडकर की अध्यक्षता वाले भारिपा बहुजन महासंघ दल ने आज महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है। पुणे की घटना के खिलाफ इस महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया गया है।आंबेडकर ने अपने समर्थकों से आज राज्य में लोगों को बिना असुविधा पहुचाएं शांतिपूर्ण बंद और कोरगांव-भीमा की घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग सुनिश्चित करने की अपील की है। बंद के दौरान आज ठाणे में अधिकांश स्कूल बंद रहे। सड़कों पर भी बहुत ही कम ऑटो रिक्शा नजर आए। पूरे महाराष्ट्र में इस बंद का मिलाजुला असर देखा जा रहा है।गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पुणे जिले में भीमा कोरेगांव युद्ध की 200वीं सालगिराह के दौरन हुई हिंसा की आग मुंबई समेत राज्य के कई शहरों में फैल गई है।
दलित प्रदर्शनकारियों ने कल कई बसों को क्षतिग्रस्त किया और सड़क तथा रेल यातायात को बाधित किया। भीमा कोरेगांव युद्ध की 200वीं वर्षगांठ के दौरान एक जनवरी को पुणे में दलित समूहों और दक्षिणपंथी हिन्दू संगठनों के बीच संघर्ष हो गया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।