Home हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सुरक्षा में अब दिखेंगे नए चेहरे…

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सुरक्षा में अब दिखेंगे नए चेहरे…

12
0
SHARE

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सुरक्षा में अब नए चेहरे दिखेंगे। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने 41 जवानों की सूची तैयार कर दी गई है। इसी कड़ी में संबधित सभी पुलिस कर्मियों का जिला व बटालियनों से स्टेट CID को तबादला भी कर दिया गया। विभाग द्वारा CM सिक्योरिटी के लिए स्थिति के अनुसार उनके आगामी तैनाती आदेश जारी किए जाएंगे।

CID भेजे गए 41 कर्मियों में 2 इंस्पेक्टर, 4 सब इंस्पेक्टर, 7 एएसआई, 7 हेड कांस्टेबल, 17 कांस्टेबल और 4 एचएचसी शामिल हैं। जिला किन्नौर में तैनात इंस्पेक्टर एस कूपर व मंडी में तैनात चंद किशोर का तबादला सीआईडी के लिए किया गया। इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर कर्म सिंह ठाकुर, आदर्श कुमार, वीरेंद्र व हीरा सिंह, एएसआई अमर, अश्वनी कुमार, स्वर्ण सिंह, शिव कुमार, कमलेश्वर, कर्म सिंह व होशियार सिंह और हेड कांस्टेबल परम देव, अनिल, लाल सिंह, पी कुमार, धनीराम, मोहिंद्र सिंह व राम सिंह को भी सीआईडी भेजा गया है।

इसके अलावा कांस्टेबल शक्ति वर्मा, भूपिंद्र कुमार, पवन कुमार, धर्मेश्वर, बली राम, वेद प्रकाश, लीला दत्त, युद्धवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, कौशल्या देवी, रीना कुमारी, नरेंद्र पाल, टिकम राम, तपेंद्र कुमार, किशोरी लाल, राजेंद्र सिंह व कांस्टेबल (चालक) देवेंद्र कुमार और एचएचसी बलवंत, मान सिंह, चमन व प्रेम लत्ता का भी तबादला कर CID भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here