Home Una Special मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आदेश के बाद एक्शन में आईपीएच विभाग

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आदेश के बाद एक्शन में आईपीएच विभाग

9
0
SHARE

ऊना. हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर की सरकार के गठन बाद आईपीएच विभाग पूरी तरह चुस्त दुरुस्त हो गया है. आईपीएच विभाग लडभड़ोल (जोगिंद्रनगर) क्षेत्र के पेयजल भंडारण टैंको और स्रोतों की साफ-सफाई करके लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने की मुहिम पुरे जोर शोर से शुरू कर दी है.

लडभड़ोल उपमंडल के अधीन कुल 48 स्रोतों तथा 125 भण्डारण टैंक है. जिनमें अब तक कुल 17 स्रोतों और 40 भण्डारण टैंको की साफ सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है. इस दौरान इन पेयजल टैंकों से जमी हुई मिट्टी निकाली गई और स्रोतों के आसपास के क्षेत्र को साफ किया गया.

इसकी जानकारी सहायक अभियंता धर्म चंद रावत ने दी. इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता प्रदीप राठौर तथा अमर सिंह चौधरी भी उपस्थित रहे.

आपको बता दें की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति को 15 दिन बाद भी आईपीएच विभाग का कोई स्रोत या टैंक गंदा दिखता है और लगता है कि इसकी साफ-सफाई नहीं हुई है तो वह इसकी शिकायत आईपीएच विभाग से कर सकता है. साफ-सफाई न करने पर विभाग के अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here