बहुत से लोगो को कद्दू की सब्जी खाना बिलकुल पसंद नहीं होता है, पर आज हम आपको कद्दू के कुछ ऐसे ब्यूटी फायदों के बारे में बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आपकी खूबसूरती में चार चाँद लग जायेगे, आइए जानते है कैसे:-
1- अगर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाना चाहती है तो कद्दू को काटकर पीस ले, अब इसमें विटामिन ई ऑयल को डालकर अच्छे से मिलाएं. अब इस पैक को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाए और जब ये सूख जाये तो इसे गुनगुने पानी से धो ले, ऐसा करने से आपकी स्किन में गज़ब का निखार आयेगा,
2- लम्बे समय तक यंग रहने के लिए एक बाउल में कद्दू का पेस्ट ले ले, अब इसमें 1 चम्मच गुलाब जल चुटकीभर दालचीनी पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करे, अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाए और पंद्रह मिनट बाद हलके गर्म पानी से धो दें. इससे त्वचा जवां दिखाई देगी.
3- पिम्पल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए 1 चम्मच कद्दू के पेस्ट में एक चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिला ले, अब इसे अपने चेहरे पे लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. और फिर दस मिनट के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो दें. ऐसा करने से पिम्पल्स और दाग-धब्बों की समस्या दूर होगी.
4- झुर्रियों की समयसा को दूर करने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच दही ले ले, अब इसमें 1 चम्मच कद्दू का ज्यूस डालकर अच्छे से मिक्स करे, और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दे, फिर गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो दें. ऐसा करने से आपकी झुर्रियों की समस्या दूर हो जाएगी,