प्रदेश सरकार की वीरवार को होने वाली बैठक में वीरभद्र सरकार के 1 अप्रैल 2017 के बाद लिये फैसलों का रिव्यू करने के साथ कुछ विभागों में भर्तियों के आदेश आ सकते हैं। जयराम सरकार पूर्ववर्ती सरकार का फैसला पलट अधिग्रहण का आदेश निरस्त कर सकती है। पुरानी सरकार के भर्ती प्रक्रिया से जुड़े एक दर्जन से अधिक वीरभद्र सरकार के फैसलों पर दोबारा प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लेगी। चार हजार के लगभग पदों पर पिछले छह माह में भर्तियों के आदेश दिए वीरभद्र सरकार ने लिये थे। इसमें पुलिस कांस्टेबलों की एक हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी शामिल है।
पूर्ववर्ती सरकार के फैसलों पर पुनर्विचार के लिए कैबिनेट मंत्रिमंडल की उपसमिति भी गठन कर सकती है। यह समिति तय करेगी की किन फैसलों पर सरकार को निरस्त किया जाना है। इसके अलावा सरकार 9 जनवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर राज्यपाल के अभिभाषण का मामला कैबिनेट में लाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह 11 बजे शिमला पहुंचेंगे। ऐसे में कुछ नए एजेंड़ा प्रस्ताव भी कैबिनेट की बैठक में शामिल हो सकते हैं।