मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में गुरुवार को ठिठुरन भरी ठंड जारी है. राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर का असर बना हुआ है. यहां ग्वालियर सबसे अधिक ठंडा रहा, जहां तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कश्मीर और हिमाचल में हुई बर्फबारी के चलते राज्य में ठंड का असर बढ़ा है. सर्द हवाओं ने गुरुवार को कई हिस्सों को शीतलहर की चपेट में ले लिया है. इसके साथ कोहरे भी बना हुआ है व तापमान में भी गिरावट आई है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर का असर बना रहेगा. वहीं ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, उज्जैन, शहडोल आदि संभागों के कई जिलों में कोहरा छाया रह सकता है. राज्य में शीतलहर के प्रभाव ने न्यूनतम तापमान में गिरावट लाई है. गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री, इंदौर का 9.6 डिग्री ,ग्वालियर का 1.9 डिग्री और जबलपुर का 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वहीं, बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री, इंदौर का 23.6 डिग्री, ग्वालियर का 18.4 डिग्री और जबलपुर का 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा