काम के बोझ और छुट्टियों की कमी जूझ रहे पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी खबर है. साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलने वाली पुलिस को अब इंसेंटिव में छुट्टियों के साथ सम्मान और नकद पुरस्कार भी मिलेगा. मुरैना प्रदेश का पहला ऐसा जिला है, जहां इस स्कीम को शुरू किया गया है.
मध्य प्रदेश में पहली बार मुरैना में आईआईएस यानी इंवेस्टिगेशन इंसेंटिव स्कीम लागू की गई है. छोटे अपराधों का समय सीमा में चालान पेश करने वाले इंवेस्टिगेशन ऑफिसर को अब नकद इनाम के अलावा 2 दिन की छुट्टी और नकद इनाम भी मिलेगा. मुरैना जिले के हर थाने में ‘इम्प्लाई ऑफ द मंथ’ यानी ईम भी चुना जाएगा. सभी थानों के ईएम के फोटो एसपी ऑफिस में लगाए जाएंगे.
इंटेलिजेंस विंग के आईजी मकरंद देउस्कर ने बताया कि इस स्कीम को लागू करने का एक मुख्य उद्देश्य थानों के पेंडिंग अपराधों में कमी लाना है. साथ ही इनाम के साथ छुट्टियां मिलने से पुलिसकर्मी का हौसला भी बढ़ेगा. तय समय सीमा में प्रकरणों को न्यायालय में प्रस्तुत करने की रिपोर्ट थाना प्रभारी एसपी कार्यालय भेजेंगे. यहां महीने की 10 तारीख तक समीक्षा होगी और आईओ को नगद इनाम दिए जाएंगे.