हाल ही में अक्षय कुमार की आगामी फिल्म केसरी का फर्स्ट लुक सामने आया है. अपने इस कैरेक्टर में अक्षय बहुत ही शानदार लग रहे हैं. यह बात तो पक्की है कि अक्षय जिस भी मूवी में काम करते हैं उसमें अपनी पूरी जान झोंक देते हैं. अभी अक्षय केवल अपनी फिल्म ‘पैडमैन’ के प्रमोशन करने में लगे हुए हैं. जहां पहले खबरें थी कि, अक्षय की यह मूवी 26 जनवरी को रिलीज़ होगी, वहीँ अब ताज़ा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ज्ञात हुआ है कि इस मूवी कि रिलीज़ डेट को चेंज कर दी गयी है. अक्षय ने इस खबर की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकॉउंट के थ्रू दी है. अक्षय ने बताय है कि उनकी इस मूवी को 26 को रिलीज़ न करते हुए 25 जनवरी को रिलीज़ किया जायेगा.
अपनी इस मूवी की रिलीज़ डेट के बारे में एलान करते हुए अक्षय ने बताया कि इसे 26 को रिलीज़ न करते हुए 25 को रिलीज़ किया जाना है. अपनी इस पोस्ट के साथ अक्षय ने पैडमैन मूवी का एक वीडियो भी ऐड किया है जिसमे वह एक रूई के ढेर से फिसलते हुए दिखावी दे रहे है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय के साथ इस मूवी में राधिका आप्टे और सोनम कपूर नज़र आने वाली हैं. जिस तरह से फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, उसी तरह से अक्षय को भी इस मूवी की रिलीज़ का इंतज़ार है. अब देखना यह होगा कि अक्षय की मूवी लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है.