Home स्पोर्ट्स केपटाउन में टीम इंडिया के शीर्षक्रम औंधे मुंह क्या गिरा कि सोशल...

केपटाउन में टीम इंडिया के शीर्षक्रम औंधे मुंह क्या गिरा कि सोशल मीडिया पर क्रिकेटप्रेमी टीम इंडिया पर बुरी तरह से बरस पड़े….

37
0
SHARE

 मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  केपटाउन टेस्ट के पहले दिन सुबह के सत्र में भारतीय टीम ने भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में शानदार शुरुआत की, लेकिन करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों ने कल्पना भी नहीं की थी कि दिन का खेल खत्म होते-होते श्रीलंका के खिलाफ घर में दहाड़ने वाले भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों का इतना बुरा हाल होगा. बहरहाल टीम इंडिया की इस हुई बेहाली पर क्रिकेटप्रेमियों ने सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों की अपने ही अंदाज में जमकर खिंचाई की. चलिए बारी-बारी से प्रशंसकों की सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं मजेदार टिप्पणियों और वीडियो का लुत्फ उठाइए.आप देखिए कि रोहित शर्मा की पत्नी रितिका के पुराने फोटो का कैसे इस्तेमाल किया गया है. लेकिन वास्तव में रोहित के दूसरे दिन आउट होने के बाद उनकी प्रक्रिया कुछ ऐसी ही रही होगीदेखिए यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थर्ड अंपायर बना दिया गया है.

मोदी को भी भारतीय बल्लेबाजों के आउट होने के तरीके पर कोई संदेह नहीं है! रोहित शर्मा की तेज गेंदबाजों के खिलाफ उछाल और स्विंग पर उननकी स्थिति पर क्रिकेटप्रेमी का यह व्यंग्यात्मक अंदाज देखिए.इस ट्वीट के जरिए बताया गया है कि अपने घर में भारतीय बल्लेबाज कैसे सिंघम की तरह होते हैं..और विदेशी जमीन पर जाते ही उनकी हालत कैसी हो जाती हैपिछले काफी लंबे समय से सोशल मीडिया पर प्रशंसा झेल रही टीम  इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों को अब प्रशंसकों के आलोचना के तीर झेलने पड़ रहे हैं.और अगर इन्होंने जल्द ही अपना प्रदर्शन नहीं सुधारा, तो सोशल मीडिया पर शुरू हुआ यह आलोचना का हमला एक अलग ही मुकाम पर पहुंच जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here