Home फिल्म जगत खत्म हुआ इंतजार… क्योंकि फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज डेट सामने आ...

खत्म हुआ इंतजार… क्योंकि फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज डेट सामने आ गई ….

11
0
SHARE

खत्म हुआ इंतजार… क्योंकि दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज डेट सामने आ गई है. पहले यह फिल्म ‘पद्मावती’ के नाम से 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन करणी सेना समेत कई राजनीतिक दलों द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई थी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है.

उनके ट्वीट के मुताबिक, यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. बता दें, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘पैडमैन’ 26 जनवरी को ही रिलीज होने वाली है. अक्षय ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि फिल्म की रिलीज डेट आगे नहीं बढ़ाई जाएगी. इससे साफ है कि रिपब्लिक डे के मौके पर, बॉक्स ऑफिस पर हमें दो फिल्मों का टकराव देखने को मिलेगाहाल ही में ‘पद्मावती’ को सेंसर बोर्ड से हरी झंड़ी मिली है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने संजय लीला भंसाली की विवादास्पद फिल्म ‘पद्मावती’ में किसी कट की सिफारिश नहीं की है और फिल्म को पांच संशोधनों के साथ यू/ए प्रमाणपत्र देने का फैसला किया है और फिल्म-निर्माता से कहा है कि फिल्म का नाम बदलकर ‘पद्मावत’ कर दिया जाए. फिल्म के शीर्षक ‘पद्मावती’ के संबंध में सेंसर बोर्ड ने अध्यक्ष प्रसून जोशी ने अपने बयान में कहा था कि इसे बदल कर ‘पद्मावत’ कर दिया जाए, क्योंकि उन्होंने इसे इतिहास से नहीं, बल्कि काल्पनिक कहानी ‘पद्मावत’ से प्रेरणा लेकर बनाई है.

सीबीएफसी ने इसके अलावा निर्माताओं से ‘घूमर’ गाने में चरित्र के मुताबिक बदलाव करने की सिफारिश की है. जोशी ने कहा, उन्होंने “ऐतिहासिक स्थानों के गलत और भ्रामक संदर्भ में संशोधन की मांग की है.” इसके अलावा उन्होंने निर्माताओं से एक डिस्क्लेमर जोड़ने की मांग की है, “जिसमें यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि फिल्म किसी भी तरह सती प्रथा का महिमामंडन नहीं करती.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here