Home ऑटोमोबाइल बीएमडब्ल्यू और मिनी की कारों में आएगा ये शानदार फीचर…

बीएमडब्ल्यू और मिनी की कारों में आएगा ये शानदार फीचर…

13
0
SHARE

बीएमडब्ल्यू: ने घोषणा की है कि वह भविष्य में नए ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम से लैस कारें उतारेगी। यह सिस्टम बीएमडब्ल्यू के अलावा मिनी मॉडलों में भी आएगा। इस सिस्टम की शुरूआत कंपनी ने पिछले साल बीएमडब्ल्यू आई3एस इलेक्ट्रिक हैचबैक से की थी। यह सिस्टम मौजूदा सिस्टम से 50 फीसदी तेज है।

कंपनी के अनुसार यह सिस्टम सीधे इंजन से कंट्रोल होता है, जबकि मौजूदा सिस्टम को रीमोट के जरिये कंट्रोल करना पड़ता है। इस वजह से नया सिस्टम मौजूदा सिस्टम से काफी तेज है। कंपनी का दावा है कि यह सिस्टम ट्रेक्शन, ड्राइविंग स्टेबिलिटी और ड्राइविंग डायनामिक को अच्छे से कंट्रोल कर सकता है।

बीएमडब्ल्यू आई3एस की बात करें तो ये एक इलेक्ट्रिक कार है। इस में 33 किलोवॉट की लिथियम आयन बैटरी लगी है। इसकी पावर 195 पीएस और टॉर्क 289 एनएम है। इसकी टॉप स्पीड 161 किमी प्रति घंटा है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे महज 6.8 सेकंड का समय लगता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here