Home Una Special कबड्डी में चकसरायं बना चैंपियन….

कबड्डी में चकसरायं बना चैंपियन….

13
0
SHARE
अमर उजाला ब्यूरो जोल (ऊना)। क्षेत्र के चकसरायं में गुग्गा पीर यूथ क्लब के सौजन्य से चल रही कबड्डी प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुई। समापन अवसर पर मैड़ी गुरुद्वारा कमेटी के प्रबंधक एनसी शर्मा, इंडस्ट्री चेयरमैन बबलू और समाजसेवी अतुल शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं होने से प्रदेश के लिए अच्छे खिलाड़ी उपलब्ध हो सकते हैं। प्रतिभाएं भी निखर कर आएंगी।

प्रतियोगिता में चकसरायं ने विजेता, अंब इंदौरा की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को 50 हजार और उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान चकसरायं गुरदेव सिंह, रमन कुमार, संजीव, मंजीत, शमशेर सिंह, अमन कुमार, रवि, संजू, सन्नी, विजय कुमार, महेंद्र सहित अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here