Home स्पोर्ट्स दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने तीन...

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने तीन बदलाव किए……

13
0
SHARE

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने तीन बदलाव किए. यही नहीं, बदलाव के नियम भी बदल गए हैं. अब फ़ॉर्म की जगह हालात के अनुसार टीम का चयन किया गया है, लेकिन एक खिलाड़ी अब भी फ़ॉर्म की वजह से बाहर है. यानी कुछ खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में नियम अलग हैं. एक बार फिर अजिंक्य रहाणे प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके. दिग्गजों ने भले ही रहाणे को शामिल न करने को सबसे बड़ी भूल माना हो, लेकिन टीम इंडिया प्रबंधन अपने फ़ैसले पर बरक़रार है. विदेशी मैदानों पर अपने सबसे सफल बल्लेबाज़ों में से एक और टीम के उपकप्तान के लिए फ़िलहाल प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पा रही है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस के बाद बदलावों को लेकर कहा कि  ‘एक Forced चेंज है. विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की मांसपेंशियों में खिंचाव है उनकी जगह पार्थिव पटेल आए हैं.बाकी केएल राहुल को शिखर धवन की जगह और ज्यादा उछाल के चलते भुवनेश्‍वर की जगह ईशांत शर्मा टीम में हैं.

केपटाउन की उछाल भरी पिच पर वो असहज दिखे और दोनों पारियों में कुल 21 रन ही जोड़ सके. कप्तान विराट कोहली का कहना है कि चयन मौजूदा फ़ॉर्म पर हुआ. रोहित ने विदेशी मैदानों पर खेले 15 टेस्ट मैचों में 25.11 के औसत से  653 रन बनाए हैं. खासतौर पर दक्षिण अफ़्रीका में प्रदर्शन देखें तो 3 टेस्ट की 6 पारियों में 11 के औसत से महज़ 66 रन ही  जोड़ सके हैं. इसकी तुलना में अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड को देखें तो

उन्होंने विदेशी ज़मीं पर खेले 24 टेस्ट में 53.44 के औसत से 1817 रन बनाए हैं, इसमें 6 शतक  और 9 अर्धशतक हैं. दक्षिण अफ़्रीका में खेले दो टेस्ट में रहाणे ने 209 रन 69.66 के औसत से बनाए हैं. इसके बावजूद इस प्रदर्शन को लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है.कप्तान कोहली ने रहाणे कि लिए जवाब में कहा कि मौजूदा फ़ॉर्म को ध्यान में रखा गया. श्रीलंका के ख़िलाफ़ अजिंक्‍य रहाणे ने 3 टेस्ट की 5 पारियों में महज़ 17 रन बनाए थे. लेकिन अब पिछले टेस्ट के  सबसे सफल गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को हालात के आधार पर बाहर कर दिया यानी भुवी के फॉर्म को तरजीह नहीं दी गई. मतलब साफ़ है, कुछ खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में नियम अलग हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here