Home राष्ट्रीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने दो टूक कहा है कि चीन...

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने दो टूक कहा है कि चीन के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी…

25
0
SHARE

उन्होंने कहा है कि अब 1962 के युद्ध जैसे हालात नहीं है. रावत ने कहा कि चीन भले ही ताकतवर देश है, लेकिन भारत भी कमजोर नहीं है और भारत को चीन को संभालना आता है थलसेना दिवस से पहले सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सालाना प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ”ये बात भी सही है कि चीन एक उभरती हुई महाशक्ति है और उससे भारत की सेना अकेले नहीं निपट सकती है. इसके लिए सरकार और कूटनीति का सहारा भी लेना होगा.” उन्होनें कहा,  ”चीन से हालांकि भारत को अकेले ही निपटना होगा लेकिन दूसरी देशों की सहायता ली जा सकती है. हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हमारे पड़ोसी देश चीन की झोली में ना चला जाएं.”

एबीपी न्यूज के सवाल पर जनरल बिपिन रावत ने कहा, ”हमें ’62 के युद्ध के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए, क्योंकि चीन सीमा से सटे इलाके इस तरह के हैं, जहां हम चीन से ज्यादा मजबूत स्थिति में हैं. यही वजह है कि डोकलम विवाद के दौरान हमारे स्थानीय कमांडर्स को बेहद विश्वास था कि चीन के खिलाफ हमारा पलड़ा भारी है जनरल रावत के मुताबिक, ”डोकलम विवाद के दौरान अगर युद्ध होता हो हमारी कोशिश होती कि वो वहीं तक सीमित रहे दूसरे इलाकों में ना फैले.” जनरल रावत ने चीन की चुनौती से निपटने के लिए सेना को और अधिक आधुनिक हथियारों से लैस होने की वकालत की. उन्होनें कहा, ”जरूरी नहीं है कि भविष्य का युद्ध सीमाएं और सैनिकों के बीच लड़ा जाए

उन्होनें कहा, ”हमें साइबर और इंफो-वॉरफेयर से भी जूझना पड़ सकता है.” पाकिस्तान की परमाणु हथियार की धमकी को  सेना प्रमुख ने बकवास करते हुए कहा कि पाकिस्तान कभी भी हमारे साथ विवाद को नहीं बढ़ाएगा, क्योंकि वो तो खुद 2003 की युद्धविराम संधि को पूरी तरह से लागू करने के लिए हमे संदेश भेजता है.कश्मीर पर उन्होनें कहा, ”अभी आतंकवाद खत्म नहीं हुआ है. वहां के मदरसों पर नियंत्रण करना बेहद जरूरी है. साथ ही स्कूलों में भारत और जम्मू-कश्मीर के मैप्स को अलग-अलग दिखाना ठीक नहीं है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here