Home धर्म/ज्योतिष मौनी अमावस्या पर बने हैं अद्भुत संयोग, इन उपायों से दूर होगी...

मौनी अमावस्या पर बने हैं अद्भुत संयोग, इन उपायों से दूर होगी धन की कमी…

18
0
SHARE

16  जनवरी बुधवार को माघ अमावस्या मंगलवार को पड़ी है. इसे मौनी अमावस्या के रूप में मनाते हैं. मंगलवार की अमावस्या महत्वपूर्ण हो गई हैं. इस दिन पवित्र स्नान दान पितृ पूजा और तर्पण किया जाता है. इस दिन मौन धारण करने से मनोकामना पूरी होती है. किसी पुजारी को भोजन कराना चाहिए. तिल  से बनी चीजें -लडडू ,फल ,गर्म वस्त्र -कंबल आदि दान करना चाहिए.

कई छोटी समस्या से मिलेगी मुक्ति

आपके ऊपर बहुत क़र्ज़ चढ़ गया है, उसे जल्दी उतारना है. बीमारी आपका पीछा नहीं छोड़ रही है ,कैसे सेहत ठीक हो. शत्रु और विरोधी परेशान कर रहे हैं,बार बार काम में रोड़ा अटका रहे हैं. इन सारी समस्याओं का इलाज़ करेंगे हनुमान जी. भौमवती अमावस्या है -यानि मंगलवार को शुद्ध कृष्ण पक्ष की माघ अमावस्या है. मंगल अपनी वृश्चिक राशि में जाएंगे. ऐसे में मंगलवार से ख़ास उपाय से हर मनोकामना पूरी होगी.

क़र्ज़ मुक्ति के लिए क्या करे

आपके ऊपर होम लोन , कार लोन , एजुकेशन लोन , क्रेडिट कार्ड

का लोन चढ़ा है या आपने किसी काम के लिए या व्यापर सम्बन्धी

क़र्ज़ लिया है तो ये क़र्ज़ जल्दी उतर जाए , भौमवती अमावस्या पर

करे उपाय. धन भी खूब आएगा और क़र्ज़ भी खत्म होगा.

उपाय — माघ की हर मंगलवार को हनुमान मंदिर में एक लड्डू

एक केला चढ़ाते रहे , रोज़ हनुमान चालीसा पढ़े , हनुमान मंदिर में

नारंगी सिंदूर चढ़ाकर अलमारी में रखें

अगर आपके बहुत सारे विरोधी और शत्रु है और उन्होंने आपको बहुत परेशान कर रखा है तो भौमवती अमावस्या पर उपाय करे —

 तिकोने नारंगी वस्त्र के झंडा  हनुमान मंदिर में चढ़ाकर अपने घर में रखें.

नौकरी व्यापार में तरक्की हो –उपाय

भौमवती अमावस्या मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर

एक रामायण नारंगी  वस्त्र लपेटकर भेंट करे ,

हनुमान मंदिर में चढ़ा कर आएंगे , हनुमानजी को

को हलुवे का भोग लगाएं

अगर आपकी सेहत बार बार ख़राब होती है तो उपाय —

भौमवती अमावस्या के अवसर पर मंगलवार  को  शहद हनुमानजी

को चढ़ा कर घर ले आये , रोज़ सुबह शहद का खाली पेट सेवन

करते रहे.  हनुमानजी को  केसर चढ़ा कर घर के आये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here