Home हिमाचल प्रदेश राज्यपाल से मिले DGP मरडी, कानून व्यवस्था की हुई चर्चा….

राज्यपाल से मिले DGP मरडी, कानून व्यवस्था की हुई चर्चा….

11
0
SHARE
सोमवार को हुई इस मुलाकात में डीजीपी मरडी ने राज्यपाल को प्रदेश की कानून व्यवस्था की जानकारी दी और कानून व्यवस्था को लेकर भावी योजना बारे विचार रखे।  गौर हो कि अपना पदभार संभालते ही डीजीपी मरडी ने कहा था कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है वे इस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। नई सरकार का प्रदेश में गठन हुआ है, सरकार का जो पॉलिसी है उसे लागू करना हमारी प्राथमिकता है। अपराध को रोकने के लिए क्वालिटी इंवेस्टिगेशन के लिए कदम उठाएगी हमारा लक्ष्य रहेगा कि आम आदमी को न्याय मिले। साथ ही डीजीपी ने कहा था कि जनता में पुलिस की छवि को सुधारना भी एक प्राथमिकता रहेगी।

डीजीपी मरडी ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बाहर कमियां तलाशने के बजाय विभाग में जो भी कमियां है, उसे दूर करने का प्रयास करेंगे और पुलिस विभाग को लोगों के लिए इतना सुविधाजनक बनाने की प्रयास किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here