Home हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली रवाना...

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली रवाना हुए…

14
0
SHARE

जयराम के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की पूरी टीम गई है। केंद्र से कई नई योजनाओं के नाम पर फंडिंग के अलावा प्रदेश विशेष मदद मांगेगा। मुख्यमंत्री गुरुवार को जीएसटी काउंसिल की बैठकों में शामिल होंगे। इस दौरान वे जीएसटी लागू होने से प्रदेश को हुए राजस्व नुकसान से काउंसिल को अवगत करवाएंगे। मुख्यमंत्री की वित्त मंत्री अरुण जेटली के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का भी कार्यक्रम तय हुआ है।

पर्यटन, ऊर्जा, लोक निर्माण, शिक्षा से संबंधित कुछ योजनाओं में फंडिंग की मांग भी केंद्र से की जानी है। प्रदेश को खराब वित्तीय हालात से उबारने के लिए मुख्यमंत्री अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने दिल्ली रवाना होने से पहले शिमला में कुछ वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात भी। शहरी विकास मंत्री, खाद्य आपूर्ति मंत्री, उद्योग और आईपीएच मंत्री मुख्यमंत्री से मिले। मंत्रियों के विभागोें में केंद्र में लंबित प्रकरणों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कुछ विभागों ने केंद्र से फंडिंग के लिए कुछ योजनाओं का ड्राफ्ट भी बनाया है, जिसे जयराम केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के दौरान रखेंगे। इसके अलावा जीएसटी काउंसिल की बैठक में जयराम हिमाचल का पक्ष रखेंगे।

पिछली दो दो तिमाही में राज्य को जीएसटी से 25 प्रतिशत राजस्व घाटा हुआ है। इस घाटे की भरपाई केंद्रीय वित्त मंत्रालय करेगा। काउंसिल की दो बैठकों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री वित्त मंत्री अरुण जेटली से अलग से मुलाकात करेंगे। उनके साथ प्रधान सचिव मुख्यमंत्री, प्रधान निजी सचिव मुख्यमंत्री सहित वित्त, नियोजन, आबकारी विभाग के अधिकारी और उनके ओएसडी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here