दरअसल, शहर के नीमताल चौराहे पर दोनों बहनें रास्ते से गुजर रही थी। तभी उनके साथ दो मनचले छेड़खानी करने लगे। मनचलों से परेशान युवतियों ने पहले तो आसपास के लोगों को मनचलों की हरकत के बारे में बताया, तभी लोग मनचलों को पीटने लगे, तब दोनों बहने भी मनचलों को पीटने लगीं, छेड़खानी की घटना की जानकारी युवतियों ने मोबाइल से अपने परिजनों को भी दी, तो वहां उनके परिजन भी पहुंच गए और दोनों मनचलों को लात-घूंसों और चप्पलों से पीटते हुए कोतवाली ले गए।
युवतियों के परिजनों का गुस्सा कोतवाली पहुंचकर भी शांत नहीं हुआ और थाना परिसर में भी मनचलों को जमकर पीटा गया। गुस्साए परिजनों से मनचलों को छुड़ाने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी और बमुश्किल मनचलों को बचाया जा सका, तब जाकर परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। इस मामले में कोतवाली में दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।टीआई जितेन्द्र यादव ने दोनों युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।