गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद भी सूबे की शिवराज सरकार ने विवादित फिल्म पद्मावत की प्रदेश में रिलीजिंग पर बैन किया था। इसके पीछे तर्क दिया गया था कि फिल्म का प्रदर्शन सूबे में शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में न सिर्फ फिल्म की रिलीजिंग को मंजूरी दी है बल्कि सरकार को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की ताकीद भी की है।गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद भी मध्यप्रदेश सहित देश के चार राज्यों ने फिल्म की रिलीजिंग बैन कर दी थी। जिसके बाद फिल्म निर्माता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान, गुजरात और हरियाणा ने भी फिल्म को बैन किया था।