Home मध्य प्रदेश पुलिस अधिकारियों से बोले राज्यपाल, ‘गौरवशाली परंपरा बनाए रखें’….

पुलिस अधिकारियों से बोले राज्यपाल, ‘गौरवशाली परंपरा बनाए रखें’….

7
0
SHARE
राजभवन में गुरुवार को सात नवनियुक्त पुलिस अधिकारियों ने राज्यपाल कोहली से भेंट की। राज्यपाल ने अधिकारियों को नए उत्तरदायित्वों के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस की गौरवशाली परंपरा की गरिमा सदैव बनाए रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को ऐसी छवि बनानी चाहिए, जिससे अपराधियों को भय लगे और आम नागरिक पुलिस को अपना मित्र और सहायक समझें। पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने राज्यपाल को बताया कि नए पुलिस अधिकारियों को दो वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस प्रशिक्षण के अंतर्गत उन्हें छह माह के लिए जिलों में पदस्थ किया जाता है। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. एम़ मोहनराव, विशेष पुलिस महानिदेशक केएन तिवारी तथा अतिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण अशोक अवस्थी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here