भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर, केन्द्रीय मंत्रियों, विभिन्न राज्यों के राज्यपालों ने दूरभाष पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी हैं और उनकी दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने भी उन्हें राजभवन में जन्मदिवस की बधाई दी।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री किशन कपूर ने राजभवन में राज्यपाल से भेंट कर उन्हें बधाई दी। मुख्य सचिव श्री विनीत चौधरी, पुलिस महानिदेशक श्री एस.आर मरड़ी, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क श्री अनुपम कश्यप, राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी आज प्रातः राजभवन में जन्मदिवस समारोह में शामिल हुए।