Home मध्य प्रदेश आदि गुरू श्री शंकराचार्य ज्ञान, भक्ति एवं कर्म के त्रिवेणी संगम :...

आदि गुरू श्री शंकराचार्य ज्ञान, भक्ति एवं कर्म के त्रिवेणी संगम : मुख्यमंत्री श्री चौहान….

8
0
SHARE

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शाजापुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि एकात्म यात्रा से मध्यप्रदेश की धरती से जगत के कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। यह यात्रा हर प्रकार के भेदभाव मिटाकर सामाजिक समरसता का भाव जागृत कर रही है। उन्होंने कहा कि आदि गुरू शंकराचार्य का अद्वैत दर्शन ही समाज से भेदभाव मिटा सकता है। समाज को एकजुट कर सामाजिक समरसता का मूलमंत्र देने वाला भी अद्वैत वाद है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आदि गुरू श्री शंकराचार्य ज्ञान, भक्ति एवं कर्म का त्रिवेणी संगम हैं। मुख्यमंत्री ने जनसंवाद में उपस्थित विशाल जनसमुदाय को एकात्मवाद का संकल्प दिलवाया और एकात्म यात्रा पर आधारित चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर श्री वी. भागैया ने कहा कि आदि गुरू ने न केवल भारत बल्कि संपूर्ण विश्व को अद्वैत दर्शन दिया है। विश्व-कल्याण, सामाजिक एकता, सामाजिक समरसता के लिए अद्वैत दर्शन एक मात्र उपाय है। संत स्वामी आध्यात्मानंद जी महाराज अहमदाबाद ने आदि गुरू शंकराचार्य के जीवन वृत्त पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर की धरती को पवित्र किया है। स्वामी श्री संवित सोमगिरी जी महाराज बिकानेर ने कहा कि एकात्म यात्रा से देश और प्रदेश में ऐसा वातावरण निर्मित हुआ है कि संपूर्ण देश अब मध्यप्रदेश की ओर देख रहा है। उन्होंने कहा कि एकात्म यात्रा प्रेम, आनंद, सौहार्द एवं आत्मीयता की यात्रा है।

प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संतगणों का पुष्पहार एवं शाल पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर चैन्नई के समूह द्वारा आदि गुरू शंकराचार्य के जीवन वृत पर आधारित नाटिका का मंचन किया एवं नृत्य नाटिका ‘भज गोविन्दम-भज गोविन्दम’ प्रस्तुत की।

एकात्म यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान एकात्म यात्रा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ध्वज हाथ में लेकर और मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह ने सिर पर कलश रखकर नगर भ्रमण किया। यात्रा का नगर के गणमान्य नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री श्री दीपक जोशी, सिंहस्थ समिति के अध्यक्ष श्री माखन सिंह चौहान, सांसद श्री मनोहर ऊँटवाल, श्री वी. भागैया, ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष श्री विजेन्द्र सिंह सिसोदिया, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री रायसिंह सेंधव, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड चेयरमेन श्री सुरेश आर्य, यात्रा के प्रदेश सह संयोजक श्री नारायण व्यास, जनअभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय, विधायकगण, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष श्री शिवनारायण पाटीदार, जिला यात्रा प्रभारी श्री गिरीराज भाई मण्डलोई एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। जनसंवाद में स्वामी श्री संवित सोमगिरी जी महाराज बिकानेर, स्वामी भूमानंद जी महाराज जोधपुर, स्वामी नर्मदानंद जी महाराज ओंकारेश्वर, स्वामी आध्यात्मानंद जी महाराज अहमदाबाद एवं संत श्री रघुनाथदास जी, रामदास जी, त्रिलोकदास जी, श्री बालकदास जी, श्री हरिदास जी, श्री गोविन्द दास जी, श्री उमेशनाथ जी, श्री तिलकनाथ भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here