Home स्पोर्ट्स IND VS SA: इन खिलाड़ियों’ की तीसरे टेस्ट से होगी छुट्टी….

IND VS SA: इन खिलाड़ियों’ की तीसरे टेस्ट से होगी छुट्टी….

17
0
SHARE

सेंचुरियन टेस्ट में करारी हार और दक्षिण अफ्रीका के हाथों सीरीज में मिली हार के बाद कप्तान विराट कोहली के जख्मों पर आईसीसी पुरस्कारों ने जरूर कुछ हद तक मरहम लगा दिया हो, लेकिन सीरीज हार का खामियाजा अब तीसरे टेस्ट में कई ‘कागजी दिग्गजों’ को भुगतना पड़ सकता है. इनमें से कुछ को तो पहले से ही इलेवन से बाहर किए जाने की पूरी उम्मीद थी लेकिन अब छनकर आ रही खबरों पर भरोसा किया जाए, तो जोहांसबर्ग में 24 जनवरी से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से एक दो नहीं बल्कि चार दिग्गजों को फाइनल इलेवन से बाहर बैठाया जा सकता है.

अब या तो आप जानते ही हैं कि दोनों ही टेस्ट मैचों में कप्तान विराट कोहली के अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी बॉलरों के सामने नहीं टिक सका. यहां तक कि सेंचुरियन की आसान पिच पर भी इन दिग्गजों की टांय-टांय फिस्स हो गई और भारतीय बल्लेबाज जीत के 287 के उस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते, जो हासिल किया जा सकता था. इसका नतीजा अब यह होने जा रहा है कि तीसरे टेस्ट से इन बल्लेबाजों की छुट्टी करीब-करीब तय है.

इसी कवायद के तहत सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन ही टीम मैनेजमेंट के अनुरोध पर जब सेलेक्टरों  ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को बुलावा भेजा, तो मैच खत्म होने से पहले ही यह साफ हो गया कि तीसरे टेस्ट से पार्थिव पटेल की छुट्टी हो चुकी है. वहीं, केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट से ही क्रिकेट पंडित अजिंक्य रहाणे को न खिलाने की तीखी आलोचना कर रहे हैं. सेंचुरियन में रोहित शर्मा ने भले ही दूसरी पारी में 47 रन बनाए हों, लेकिन उनके लिए भी अब पारी सिर के ऊपर से जा चुका है.बीसीसीआई के दक्षिण अफ्रीका स्थित सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं, उसके अनुसार पार्थिव पटेल और रोहित शर्मा ही नहीं, बल्कि चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय की भी चौथे टेस्ट की फाइनल इलवेन से छुट्टी हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here