Home Bhopal Special 2.5 किलो सोने के साथ एयरपोर्ट पर धराये दो युवक….

2.5 किलो सोने के साथ एयरपोर्ट पर धराये दो युवक….

26
0
SHARE
हालांकि इस मामले में खबर मिल रही है कि दोनों युवकों ने सोने की खरीद के बिल पेश कर दिए हैं। उन्होंने किसी शादी के लिए सोना लेना बताया है। खबर के अनुसार दोनों युवक किसी उद्योगपति परिवार से बताए जा रहे हैं। राजाभोज एयरपोर्ट पर आज चेकिंग के दौरान ढाई किलो सोना पकड़े जाने का मामला सामने आया है।

चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ की तलाशी में दो युवकों के बैग से ढाई किलो सोना मिला था। सोना मिलने पर सीआईएसएफ ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर आयकर विभाग और पुलिस को सूचना दी थी। सूचना मिलते ही आयकर विभाग ने दोनों युवकों को एयरपोर्ट से अपने साथ ले गयी। फिलहाल उन युवकों से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक मुंबई से जेट एयरवेज की फ्लाइट से भोपाल आए थे। दोनों युवक किसी स्थानीय उद्योगपति के परिजन बताए जा रहे हैं। युवकों ने सोने की खरीदी के बिल पेश किए हैं। जांच पड़ताल के बाद आयकर विभाग कार्रवाई करेगा। फिलहाल सीआईएसएफ और आयकर विभाग ने युवकों का नाम पता उजागर नहीं किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here