Home हिमाचल प्रदेश Republic Day: राजपथ पर दिखी हिमाचल के ‘की-गोम्पा’ की झलक….

Republic Day: राजपथ पर दिखी हिमाचल के ‘की-गोम्पा’ की झलक….

10
0
SHARE
बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस के लिए हिमाचल ने तीन मॉडल भेजे थे, जिनमें की-गोम्पा, ढ़ंक्खर-मोनास्ट्री और हिमाचल प्रदेश के महास्वी देव संस्कृति के मॉडल शामिल थे। जिनमें से लाहौल स्पीति घाटी के की-गोम्पा का चयन किया गया। लाहौल घाटी के काजा में स्थित बौद्ध धर्म के प्रतीक की-गोम्पा की झांकी देख राजपथ पर मौजूद दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से झांकी का स्वागत किया। बता दें 13वीं शताब्दी में बना और बौद्ध धर्म का प्रतीक की-गोम्पा हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले में स्थित है। जिसकी स्थापना लामा रिंगछेन संगपो ने 13वीं शताब्दी में की थी। घाटी का सबसे बड़ा मठ की-गोम्पा लगभग 13504 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।बौद्ध धर्म के प्रतीक होने के अलावा की-गोम्पा में हस्तलिपियां और थंगकस के संग्रह के साथ कुछ हथियार भी रखे गए हैं। 1905 में आया भूकम्प भी इस मठ का कुछ नहीं कर पाई। यहां जून-जुलाई में चाम उत्सव मनाया जाता है, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक की-गोम्पा पहुंचते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here