Home हिमाचल प्रदेश CM श्री जय राम ठाकुर ने बैजनाथ में रखी विभिन्न विकास परियोजनाओं...

CM श्री जय राम ठाकुर ने बैजनाथ में रखी विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिलाएं….

13
0
SHARE
मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने कांगड़ा जिले के शीतकालीन प्रवास के पहले दिन आज जिले के बीड़ में 1.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीड़ के विज्ञान खण्ड के अतिरिक्त भवन की आधाशिला रखी। उन्होंने देवी भवन परिसर के विस्तार तथा बैजनाथ में महाकाल मन्दिर ‘घाट’ के सौन्दर्यीकरण तथा निर्माण की भी आधारशिला रखी, जिसपर 52.29 लाख रुपये खर्च होंगे।
इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने बैजनाथ में चकोल, बेहडू तथा रक्कड़ मझेरना सहित गांवों के समूह के लिए 1.37 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना की मुरम्मत की आधारशिला रखी। इसके अलावा, उन्होंने बैजनाथ तहसील में झिकली बेठ और कोकियाणा के लिए 90.02 लाख रुपये लागत की जलापूर्ति योजना के सुधार की भी आधारशिला रखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here