Home Bhopal Special उपचुनाव: बीजेपी ने किया उम्मीदवारों का एलान, जाने किसे मिला टिकट…..

उपचुनाव: बीजेपी ने किया उम्मीदवारों का एलान, जाने किसे मिला टिकट…..

10
0
SHARE
आज दोनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी चयन के लिए सीएम हाउस में अहम बैठक हुई थी। इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान और संगठन महामंत्री सुहास भगत मौजूद थे। करीब दो घंटे चली इस बैठक के बाद जातीय समीकरणों को ध्यान रखते हुए बीजेपी ने प्रत्याशी तय कर दिए हैं। प्रत्याशियों की घोषणा के बाद कोलारस विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र जैन ने नामांकन दाखिल करने का कार्यक्रम भी तय कर लिया है। 5 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा, उमाशंकर गुप्ता, लालसिंह आर्य और विश्वास सारंग की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे। गौरतलब है कि, 24 फरवरी को कोलारस और मुगावंली में उपचुनाव होना है, जिसके परिणाम 28 फरवरी को घोषित किये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here