Home हिमाचल प्रदेश मोदी के दूसरे घर हिमाचल को केंद्र बजट से उम्मीदें, CM जयराम...

मोदी के दूसरे घर हिमाचल को केंद्र बजट से उम्मीदें, CM जयराम ठाकुर भी रख चुके हैं पक्ष…..

11
0
SHARE
बजट से उम्मीदें इसलिए भी और बढ़ गईं हैं क्योंकि पीएम मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं। ऐसे में अब हिमाचल की नजर आज पेश होने वाले बजट पर है। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने भी वित्त मंत्री अरुण जेटली के समक्ष हिमाचल के पक्ष रख चुके हैं। प्रदेश को भानुपल्ली-बिलासपुर-मंडी-कुल्लू-लेह रेल लाइन बजट के लिए बजट मिलने की उम्मीद है। हिमाचल सहित अन्य पहाड़ी राज्यों के लिए औद्योगिक रियायत देने और औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन को रेल मार्ग से जोड़ने का मामला सहित केंद्र प्रायोजित योजनाओं में हिमाचल प्रदेश की हिस्सेदारी बढ़ाने की उम्मीद है।इसके अलावा हिमाचल को जीएसटी के तहत कारोबारियों को 20 लाख तक के कारोबार में छूट देना और हिमाचल को एनडीआरएफ की बटालियन स्वीकृत होने की उम्मीद बजट से है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here