Home Una Special सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय बजट देशहित व हर वर्ग…..

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय बजट देशहित व हर वर्ग…..

25
0
SHARE

ऊना : सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय बजट देशहित व हर वर्ग कल्याणकारी है। सरकार ने आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर बजट पेश किया है। इस बजट को गांव, गरीब व किसान का बजट कहा जा सकता है। अनुराग ठाकुर शुक्रवार को ऊना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐसे वर्ग के मर्म को समझा है, जिसे हर कोई दरकिनार करता रहा है। ग्रामीण विकास व कृषि के लिए 14.34 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। बजट की सबसे खासियत यह है कि किसानों को अब डेढ़ गुणा दाम उपलब्ध होंगे। आम घर की जरूरत से जुड़े आलू, प्याज व टमाटर की फसल को प्रोत्साहन देने का विशेष बजट रखा गया है। देश में ये फसलें भारी तादाद में होती हैं और अब इनके संरक्षण को लेकर भी योजना बनेंगी।

उन्होंने कहा कि बांस को लेकर अभी तक उदासीन रवैया रहा है। सरकार ने 1200 करोड़ रुपये का प्रावधान कर इसकी खेती को प्रोत्साहित किया है। इससे लोग बांस का न केवल कटान करेंगे बल्कि खेती की तरफ भी जूड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि पूर्व यूपीए सरकार ने देश विकास के संबंध में गंभीरता नहीं दिखाई। वर्तमान केंद्र सरकार और पूर्व सरकार के पिछले बजट का आकलन किया जाए तो स्पष्ट हो जाएगा कि भाजपा ने ही विकास का दम रखा है। सरकार की नीतियां आगामी समय में लोगों के हित में लाभकारी होंगी। इस मौके पर उनके साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर, प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here