Home ऑटोमोबाइल Suzuki ने लॉन्च की नई Hayabusa, 0-100kmph की स्पीड 2.74 सेकंड में….

Suzuki ने लॉन्च की नई Hayabusa, 0-100kmph की स्पीड 2.74 सेकंड में….

43
0
SHARE

uzuki इंडिया ने भारत में अपनी नई 2018 Hayabusa को लॉन्च कर दिया है. 2018 Suzuki Hayabusa की कीमत 13.87 लाख रुपये रखी गई है. ग्राहकों को ये बाइक दो नए कलर पर्ल मीरा रेड, पर्ल ग्लेशियर व्हाइट और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में उपलब्ध होगी. Suzuki ने ये भी जानकारी दी है कि 2018 Hayabusa 9 से 14 फरवरी तक होने वाले आगामी ऑटो एक्सपो में मौजूद रहेगी.

2018 Suzuki Hayabusa में 1340cc 4-सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है. जो 197 bhp का मैक्जिमम पावर और 155 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ये बाइक 0-100kmph तक की स्पीड महज 2.74 सेकंड में पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 299kmph की है. चूंकि Suzuki Hayabusa भारत में प्रीमियम सुपरबाइक सेक्शन में काफी पॉपुलर है, इसलिए कंपनी भारत में Hayabusa के लिए CKD रूट अपनाती है. मार्च 2016 से कंपनी गुरुग्राम स्थित अपने फैक्टरी में इस बाइक को असेंबल करती है. अपडेटेड Suzuki Hayabusa देशभर में कंपनी के बड़े शोरूम में उपलब्ध रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here