Home Una Special श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटलाकलां में धार्मिक समारोह….

श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटलाकलां में धार्मिक समारोह….

16
0
SHARE

ऊना : श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटलाकलां में धार्मिक समारोह में चल रहा है। राष्ट्रीय संत बाबा बालजी महाराज के सानिध्य में चल रहे इस कार्यक्रम में सोमवार को शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में ठाकुर जी की पालकी उठाने में संत बाबा बालजी महाराज, पूर्व सांसद सुरेश चंदेल, एसपी दिवाकर शर्मा, नंगल एमसी के पूर्व चेयरमैन राजेश चौधरी समेत कई प्रमुख संत-महापुरुषों ने भाग लिया। मंदिर से शुरू हुई विशाल शोभायात्रा ऊना के मुख्य लाल बत्ती चौक, किला बाबा बेदी, मुख्य बाजार, पुराना बस अड्डा, रोटरी चौक से होते हुए वापस श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटलाकलां में पहुंची। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर श्री ठाकुर महाराज व संत बाबा बालजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बहन कैलाश गौतम, दिलदार ¨सह, विशंबर दास, स्वामी माध्यवानंद समेत कई श्रद्धालु मौजूद रहे। श्री राधकृष्ण मंदिर कोटलाकलां में पिछले कई साल से ठाकुर महाराज की पालकी उठाने के लिए पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल आते रहे हैं, लेकिन इस बार किन्हीं कारणों से वह शोभायात्रा में भाग नहीं ले सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here