Home स्पोर्ट्स नागरकोटी इन दो भारतीय गेंदबाजों जैसा बनना चाहते हैं, बुमराह का नाम...

नागरकोटी इन दो भारतीय गेंदबाजों जैसा बनना चाहते हैं, बुमराह का नाम ही नहीं लिया….

9
0
SHARE

भारत की अंडर-19 टीम के तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार के नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं और मुश्किल हालात में इन दोनों की तरह खेलने की कोशिश करते हैं। न्यूजीलैंड में वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत लौटने पर नागरकोटी ने कहा, ‘जब भी मेरे सामने मुश्किल स्थिति होती है मैं भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को अपने दिमाग में रखता हूं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं ये सोचने की कोशिश करता हूं कि वे कैसी गेंदबाजी करते हैं और इसे दोराहने की कोशिश करता हूं। मैं अब तक उनसे नहीं मिला हूं, उम्मीद करता हूं कि आने वाले दिनों में मुझे उनसे बात करने का मौका मिलेगा।’

वर्ल्ड कप में भारत की खिताबी जीत के दौरान 16.33 की औसत से नौ विकेट चटकाने वाले नागरकोटी ने कहा कि वो विजय हजारे ट्रॉफी और फिर इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। नागरकोटी के तेज गेंदबाजी जोड़ीदार शिवम मावी भारत-ए टीम में जगह बनाने के लिए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।उन्होंने कहा, ‘मैं आईपीएल को लेकर उत्सुक हूं। ये काफी संभावनाएं खोलेगा। ये प्रतिभा दिखाने और भारत-ए और अन्य सीनियर घरेलू टूर्नामेंट्स के लिए दावा पेश करने का अच्छा मंच है।’ शिवम ने वर्ल्ड कप में नौ विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here