Home फिल्म जगत शुक्रवार को रिलीज हुई ‘पैडमैन…

शुक्रवार को रिलीज हुई ‘पैडमैन…

9
0
SHARE

 बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पैडमैन’ के पहले दिन शानदार कमाई के साथ शुरुआत हुई. हालांकि फिल्म ‘पद्मावत’ से कही पीछे रही, लेकिन दहाई का आंकड़ा आसानी से छू लिया. फिल्म ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला के ट्वीट के अनुसार अक्षय की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिलहाल अभी वीकेंड के दो दिन बचे हुए हैं, जिसमें अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल सकता है. अक्षय कुमार की यह फिल्म पहले गणतंत्र दिवस से मौके पर 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन ‘पद्मावत’ की रिलीज डेट टकराने के वजह से उन्होंने यह तारीख 9 फरवरी तक बढ़ा दी थी.

फिल्म ‘पैडमैन’ लोगों को खासा पसंद आ रही है. फिल्म की दमदार कहानी और अक्षय कुमार की एनेर्जेटिक एक्टिंग की वजह से लोगों में सैनेटरी नैपकीन को लेकर जागरुगता भी देखने को मिली. भले ही पहले दिन पिछली फिल्मों की अपेक्षा इस फिल्म ने धांसू शुरूआत नहीं दे सकी हो, लेकिन दर्शकों का दिल उन्होंने जरूर जीत लिया है. देखना होगा कि साल 2018 की दूसरी 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म कब तक बन पाती है, क्योंकि ‘पद्मावत’ एक हफ्ते के भीतर ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here