Home क्लिक डिफरेंट दोस्तों के साथ प्रैंक करने के लिए सही है ये मकड़ी…

दोस्तों के साथ प्रैंक करने के लिए सही है ये मकड़ी…

9
0
SHARE

अपने दोस्तों को और भाई बहनों को परेशान करने का हम कोई भी मौका नहीं छोड़ते. ऐसे में हमे जो मिल जाता है हम उसी को लेकर उन्हें छेड़ने लगते हैं ताकि वो परेशान हो जाये और हमे मज़ा आ सके. अगर आप भी ऐसा ही करते हैं दोस्तों के साथ तो हम आपके लिए एक और तरीका लेकर आये हैं जिसे देखकर आप भी मजे लेने लगेंगे.

जी हाँ मज़ाक करने के तो बहाने ही ढूंढ़ते हैं लोग तो ऐसे में अगर आपको कोई चीज़ ऐसी मिल जाये तो आपके भी मजे हो जाये. आज हम आपको ऐसी ही मकड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो रिमोट से कण्ट्रोल की जाती है. ये है एक वॉल क्लाइम्बिंग स्पाइडर जो आपके दोस्तों और छोटे भाई बहनो को डराने के काम आ सकता है.

आपको बता दे ये एकदम असली मकड़ी जैसी लगती है क्योकि इस पर असली मकड़ी जैसे दिखने वाला है मटेरियल लगाया गया है. अब जैसा कि आप समझ ही गए होंगे कि रिमोट से चलने पर इसके हाथ और पैर सभी हिलते होंगे तो आप सही है. ऐसा ही कुछ है इस मकड़ी के साथ. ये चलती इस तरह जिससे ये असली ही लगती है. तो चलिए आपको ये भी बता दे ये मकड़ी 1800 रूपए की है जो आपके पॉकेट के हिसाब से ही रखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here