Home Bhopal Special बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए विधानसभा की दो सीटों पर हो...

बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव…

9
0
SHARE
गुना से कांग्रेसी सांसद ज्योतिरादित्या सिंधिया ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर गड़बड़ी की आशंका जताते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाने की मांग की है। गुना से कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी.रावत को पत्र लिखकर राज्य में दो स्थानों पर होने वाले उपचुनाव के दौरान हिंसा और बूथ कैप्चरिंग की आशंका जताई है। साथ ही उन्होंने ये भी मांग की है कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए जाने की भी मांग की है।

सिंधिया द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त को शुक्रवार को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि अशोकनगर के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में 114 मतदान केंद्र अति संवेदनशील है, वहीं शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सख्या 55 है। सिंधिया ने पुरानी घटनाओं का हवाला देते हुए निर्वाचन आयुक्त से सशस्त्र बलों की अतिरिक्त तैनाती की मांग की है। साथ ही अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची भी अपने पत्र के साथ चुनाव आयोग को भेजी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here