Home Bhopal Special मप्र में गेहूं का समर्थन मूल्य 2000 रुपये क्विंटल होगा: CM…

मप्र में गेहूं का समर्थन मूल्य 2000 रुपये क्विंटल होगा: CM…

11
0
SHARE
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 1735 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। जिसे इस योजनांतर्गत के तहत 200 रुपये की प्रोत्साहन राशि जोड़कर 2000 रुपये प्रति क्विंटल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह अगले वर्ष धान में भी 200 रुपये प्रति क्विंटल बोनस राशि दिया जायेगा। हालांकि इसे विपक्ष आगामी चुनाव और उप चुनाव से जोड़कर देख रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि रबी 2016-17 में समर्थन मूल्य पर 67.25 लाख मीट्रिक टन गेहूं का ई-उपार्जन किया गया। इसमें 7.38 लाख किसानों को 1340 करोड़ रुपये का भुगतान होगा। इसी तरह खरीफ 2017 में समर्थन मूल्य पर 16.59 लाख मीट्रिक टन धान ई-उपार्जन किया गया, जिसका 2.83 लाख किसानों को 330 करोड़ रुपये का भुगतान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here