Home Uncategorized ये CAKE हीरे और मोतियों से बनाया गया…

ये CAKE हीरे और मोतियों से बनाया गया…

40
0
SHARE

सोशल मडिया पर एक लेडीज गाउन वायरल हो रहा है. दिखने में तो ये एक खूबसूरत दुल्हन लगती है लेकिन असल में ये केक है. जिसमें हीरे मोती जड़कर बनाया गया है. केक को बिलकुल स्टेच्यू की तरह बनाया गया है. ड्रेसअप भी केक के मटैरियल का ही है.  की खबर के मुताबिक, इसकी कीमत भी करोड़ों में है. 6 फीट के इस केक की कीमत 7 लाख यूरो (5 करोड़ से ज्यादा) बताई जा रही है. इसे अब तक का सबसे महंगा केक माना जा रहा है. ये केक दुबई में होने वाले वेडिंग शो के लिए बनाया गया है. इस केक को तैयार किया है ब्रिटिश फेमस डिजाइनर डेबी विनगम ने.  हजार अंडे 5 हजार हेंड कट फूल20 किलो चॉकलेट मोती हीरे

इस केक को बनाने में 10 दिन का समय लगा. डेबी केक बनाने के लिए दिन में 12 घंटे काम करती हैं. उन्हें दुनिया की सबसे महंगी डिजाइनर माना जाता है. उनके केक को देखने के लिए दूसरे देशों से लोग आते हैं. अब डेबी ने 6 फीट लंबा केक बनाया है. जिसकी काफी चर्चा हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here