Home स्पोर्ट्स IND vs SA : से चौथा वनडे जीत लिया. जिससे टीम काफी...

IND vs SA : से चौथा वनडे जीत लिया. जिससे टीम काफी कॉन्फिडेंट है….

14
0
SHARE

किन मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी इमरान ताहिर को गुस्से से लाल कर दिया. इमरान ने दावा किया है कि जोहानसबर्ग के न्यू वानडरस स्टेडियम में जब वो ड्रेसिंग रूम लौट रहे थे तो कुछ दर्शकों ने उनपर नस्लीय टिप्पणी कर दी. जिसके बाद मामला गरम हो गया. क्रिकेट साउथ अफ्रीका के मुताबिक, दर्शकों ने उन पर नस्लीय टिप्पणी की जब वो ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे थे. बता दें, वो चौथे वनडे में नहीं केले थे वो उस वक्त 12वें खिलाड़ी थे.

साउथ अफ्रीका टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने कहा- ”मुझे इमरान की बात से जो समझ आया है कि उसे पूरे मैच के दौरान एक व्यक्ति ने मौखिक और नस्लीय टिप्पणी की. उन्होंने ड्रेसिंग रूम के सामने खड़े सुरक्षार्किमयों को इसके बारे में बताया और दो सुरक्षाकर्मी इस टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को देखने गए.” ये घटना तब हुई जब ताहिर ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे थे. मूसाजी ने कहा- ”इमरान ने जो बताया, उसके अनुसार वह एक भारतीय प्रशंसक था” ताहिर ने शिकायत स्टेडियम सेक्यूरिटी को की थी. जिसके बाद नस्लीय टिप्पणी वाले को सेक्यूरिटी ने पकड़ा और स्टेडियम के बाहर कर दिया. मूसाजी ने बताया कि इस घटना की जांच क्रिकेट साउथ अफ्रीका और स्टेडियम सेक्यूरिटी कर ही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here