Home क्लिक डिफरेंट रोहित शर्मा ने दिया पत्नी को Valentines Day गिफ्ट…

रोहित शर्मा ने दिया पत्नी को Valentines Day गिफ्ट…

15
0
SHARE

रोहित शर्मा ने पांचवें वनडे में शानदार प्रदर्शन किया. 115 रन की बदौलत टीम इंडिया ने पांचवां वनडे जीत लिया. उन्होंने टीम इंडिया का तब साथ दिया जब धड़ाधड़ विकेट गिर रहे थे. लेकिन रोहित शर्मा चट्टान के समान खड़े थे.रोहित शर्मा ने पांचवें वनडे में शानदार प्रदर्शन किया. 115 रन की बदौलत टीम इंडिया ने पांचवां वनडे जीत लिया. उन्होंने टीम इंडिया का तब साथ दिया जब धड़ाधड़ विकेट गिर रहे थे. लेकिन रोहित शर्मा चट्टान के समान खड़े थे. शतक के बाद टीम इंडिया का स्कोर 274 रन पहुंच गया और जीत का आधा काम कर दिया. उन्हें शतक के लिए पांचवें वनडे में मैन ऑफ द मैच दिया गया. वैलेंटाइन्स डे पर रोहित शर्मा ने मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपनी पत्नी रितिका सजदेह को डेडिकेट किया.

रोहित शर्मा प्यार से रितिका सजदेह को रित्स बुलाते हैं. सोशल मीडिया पर अवॉर्ड की तस्वीर डालते हुए रोहित शर्मा ने लिखा- ”हैप्पी वैलेंटाइन्स डे रित्स.” रितिका ने रोहित शर्मा को भी फनी फोटो के साथ रोहित शर्मा को वैलेंटाइन डे पर विश किया था. उनका विश भी काफी वायरल हो रहा है. पिछली बार 13 दिसंबर को रोहित शर्मा ने शादी की सालगिरह पर श्रीलंका के खिलाफ 208 रन शानदार पारी खेली. ग्राउंड पर उस वक्त रितिका भी मौजूद थीं. उन्होंने ये डबल सेंचुरी भी रितिका को डेडिकेट की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here