Home फिल्म जगत दिग्गज अभिनेता विनोद मेहरा की 73वीं जयंती ऋषि कपूर ने किया याद,...

दिग्गज अभिनेता विनोद मेहरा की 73वीं जयंती ऋषि कपूर ने किया याद, ट्वीट कर लिखी भावुक बातें..

8
0
SHARE

दिग्गज अभिनेता विनोद मेहरा की 73वीं जयंती के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने अच्छे दोस्त को याद किया. ऋषि ने मंगलवार को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने विनोद मेहरा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, एक और दोस्त जो बहुत जल्दी चला गया. हम अच्छे दोस्त थे, लेकिन हमने एक साथ कभी काम नहीं किया. जब वह निर्देशक बने तो मैं उनका हीरो था लेकिन वह फिल्म ‘गुरु देव’ को पूरा नहीं कर सके. हैप्पी बर्थडे विनोद. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

विनोद मेहरा ने वर्ष 1970 के बाद से 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था. वे 1958 में ‘रागिनी’ फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे. 1971 में उन्होंने ‘एक थी रीटा’ के साथ एक्टर के तौर पर करियर शुरू किया.उनकी प्रमुख फिल्मों मं ‘जानी दुश्मन’, ‘नागिन’, ‘घर’, ‘स्वर्ग नरक’, ‘कर्तव्य’, ‘साजन बिना सुहागन’, ‘एक ही रास्ता’ और ‘खुद्दार’ जैसी फिल्मों के नाम आते हैं. ‘अनुरोध’, ‘अमर दीप’ और ‘बेमिसाल’ में भी उनके काम को खूब सराहा गया था. वर्ष 1990 में 45 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here