Home धर्म/ज्योतिष आज साल 2018 का पहला सूर्यग्रहण होगा…

आज साल 2018 का पहला सूर्यग्रहण होगा…

13
0
SHARE

 आज साल 2018 का पहला सूर्यग्रहण होगा. रात 12: 25 से शुरू होकर सुबह 4:18 बजे तक सूर्यग्रहण रहेगा. हालांकि भारत में सूर्यग्रहण नहीं दिखेगा. दक्षिणी अमेरिका, प्रशांत महासागर, चिली, ब्राज़ील और अंटार्कटिका में लोग सूर्यग्रहण देख सकेंगे. पिछले महीने पूर्णिमा के दिन सूर्यग्रहण पड़ा था दो पूर्ण चंद्रग्रहण था. आपको बता दें कि इस साल 2018 में पांच ग्रहण होंगे, जिसमें से 3 सूर्यग्रहण और 2 चंद्रग्रहण हैं. 15 फरवरी 2018 को पहला सूर्यग्रहण है. इसके बाद दूसरा सूर्यग्रहण 13 जुलाई 2018 और तीसरा सूर्यग्रहण 11 अगस्त 2018 को होगा. वहीं, पहला चंद्रग्रहण 31 जनवरी 2018 को था और दूसरा चंद्रग्रहण 27-28 जुलाई 2018 को होगा.

पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमने के साथ-साथ अपने सौरमंडल के सूर्य के चारों ओर भी चक्कर लगाती है. दूसरी ओर, चंद्रमा दरअसल पृथ्वी का उपग्रह है और उसके चक्कर लगता है, इसलिए, जब भी चंद्रमा चक्कर काटते-काटते सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है, तब पृथ्वी पर सूर्य आंशिक या पूर्ण रूप से दिखना बंद हो जाता है.

इसी घटना को सूर्यग्रहण कहा जाता है. या कहें यह एक प्रकार की खगोलीय स्थिति है. जिनमें सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी तीनों एक ही सीधी रेखा में आ जाते हैं. इससे चांद सूर्य की उपछाया से होकर गुजरता है, जिस वजह से उसकी रोशनी फिकी पड़ जाती है. सूर्यग्रहण अमावस्या के दिन होता है. जबकि चंद्रग्रहण हमेशा पूर्णिमा के दिन पड़ता है. आगे जानें कहां होगा इस ग्रहण का दीदार.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here