Home फिल्म जगत ‘Pari का ट्रेलर रिलीज 2 मार्च को रिलीज होगी फिल्म…

‘Pari का ट्रेलर रिलीज 2 मार्च को रिलीज होगी फिल्म…

10
0
SHARE

 वैलेंटाइन डे के ठीक एक दिन बाद गुरुवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म ‘परी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे आप अपनी रिस्क पर ही देखें. आमतौर पर बॉलीवुड हॉरर फिल्मों को देखकर दर्शक हंसाते ज्यादा और डरते कम हैं, लेकिन अनुष्का की फिल्म ‘परी’ का ट्रेलर देखकर साफ है कि यह फिल्म आपके रोंगटे खड़े करने आ रही है. ट्रेलर को अनुष्का और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

1:34 मिनट के इस वीडियो में अनुष्का आपको खौफनाक अंदाज में डराती नजर आएंगी. फिल्म के हीरो परमब्रता चटर्जी डर-सहमी अनुष्का का सराहा बने दिख रहे हैं. प्रोशित रॉय के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2 मार्च को रिलीज होगी.बता दें, ‘परी’ अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस की तीसरी फिल्म है. क्लीन स्लेट फिल्म्स की पहली मूवी ‘NH 10’ 2015 में रिलीज हुई थी,

फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया था. अपनी होम प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म ‘फिल्लौरी’ में एक दोस्ताना भूत का किरदार निभाने वाली अनुष्का शर्मा फिल्म ‘परी’ में दर्शकों के रोंगटे खड़े करने को तैयार हैं.
‘परी’ के अलावा अनुष्का शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘जीरो’ और वरुण धवन के साथ ‘सुई धागा’ की शूटिंग में बिजी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here