Home Bhopal Special उपचुनाव बढ़ती जा रही भाजपा की मुश्किल, अब गैस पीड़ित भी सीधी...

उपचुनाव बढ़ती जा रही भाजपा की मुश्किल, अब गैस पीड़ित भी सीधी जंग को तैयार…

9
0
SHARE
पांच संगठनों के नेताओं ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में कहा कि दोनों उपचुनाव क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत भोपाल गैस पीड़ितों के मुआवजे के मुद्दे पर भाजपा नेताओं द्वारा किए गए झूठे वादों की हकीकत बताई जाएगी। भाजपा राजनेताओं के विश्वासघात के सबूत के तौर पर गैस पीड़ित संगठन मतदाताओं के समक्ष सरकारी दस्तावेज पेश करेंगे।

भोपाल गैस पीड़ित स्टेशनरी कर्मचारी संघ की अध्यक्षा रशीदा बी ने कहा, ‘भोपाल गैस पीड़ितों के लंबित मसले इस साल प्रांत में और अगले साल राष्ट्रीय स्तर पर चुनावी मुद्दे बनें, इस दिशा में इन उपचुनावों में भागीदारी हमारा पहला कदम है। हम समझते हैं कि मुंगावली और कोलारस इन दोनों सीटों पर भाजपा की हार सुनिश्चित करने में हम निर्णायक भूमिका निभाएंगे।’

भोपाल गैस पीड़ित निराश्रित पेंशनभोगी संघर्ष मोर्चा के बालकृष्ण नामदेव ने कहा, ‘इन उपचुनावों में भाजपा का सारा प्रचार मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर टिका है और हमारी यह कोशिश होगी कि हम मुआवजे के मुद्दे पर भोपाल के छह लाख गैस पीड़ितों को पिछले सात सालों में मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए झूठे वादों की हकीकत ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचाएं।’

भोपाल ग्रुप फॉर इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन के सतीनाथ षड़ंगी ने कहा, ‘भोपाल के गैस पीड़ित संगठन किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ेंगे और प्रचार साधनों के लिए आम जनता से मदद मांगेंगे।’ संगठन ‘डाओ कार्बाइड के खिलाफ बच्चे’ की सरिता मालवीय ने कहा है कि भाजपा नेता कहते हैं ‘झूठ बोले कौआ काटे’, सो भोपाल के गैस पीड़ित अब कौआ बनकर मुंगावली और कोलारस और अन्य जगहों पर झूठे राजनेताओं को काटेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here