Home Bhopal Special अल्पेश ठाकोर के बाद हार्दिक पटेल आएंगे भोपाल…

अल्पेश ठाकोर के बाद हार्दिक पटेल आएंगे भोपाल…

20
0
SHARE
गुजरात में बीजेपी को परेशान करने वाली इस तिकड़ी के एक मजबूत स्तंभ हार्दिक पटेल अब मध्यप्रदेश में ताकत दिखाते नज़र आने वाले हैं। हार्दिक यहां आगामी 19 फरवरी को शिवाजी जयंती पर निकलने वाली कुर्मी समाज संगठन की चेतना रैली में शामिल होंगे।मध्यप्रदेश पाटीदार समाज के अध्यक्ष महेंद्र पाटीदार के मुताबिक 19 फरवरी को ये रैली बीईएचएल दशहरा मैदान में होगी। इस रैली में मप्र कुर्मी क्षत्रिय, मप्र पाटीदार समाज, मराठा, तिरले कुनबी, लोनारे कुनबी, आंजणा, गुर्जर आदि समाज के लोग शामिल होंगे।
इस आयोजन में हार्दिक पटेल के अलावा गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख भाई मण्डविया, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित इन समाजों से जुड़ी कई शख्सियत शामिल होंगी। हालांकि कार्यक्रम में कांग्रेस-बीजेपी दोनों के ही पाटीदार नेता शामिल होंगे। इसके बावजूद माना जा रहा है कि हार्दिक पटेल इस दौरे के साथ प्रदेश की राजनीति में अपना दमखम दिखाना शुरू कर देंगे जो उपचुनाव के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव पर भी असर डालेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here